Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आम आदमी पर महंगाई का डबल झटका, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

आम आदमी पर महंगाई का डबल झटका, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Milk price hike: आम आदमी पर महंगाई का डबल वार, मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम। अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में दो रुपए की बढ़ोतरी कर रहे हैं. यह बढ़ी हुई कीमतें 16 अक्टूबर यानी रविवार से लागू होंगी. अब मदर डेयरी के भी कीमत बढ़ाने से उपभोक्ताओं की जेब ढीली होना तय है।

पढ़ें :- Delhi News: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिला आयुष्मान योजना कार्ड, 10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम
आपको बता दें कि, इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाली जीसीएमएमएफ ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के एमडी आर एस सोढी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि की गई है. यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है. उन्होंने कहा कि वसा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं.

Advertisement