भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। तिलक चढ़ने की खुशी में बेटा (दूल्हे) ने फायरिंग की तो गोली उसकी मां को ही लग गई, जिससे मां की मौत हो गई।
पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
भोजपुर पुलिस ने गुरुवार को दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक संदेश थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी स्वर्गीय कुंवर सिंह के बेटे बजरंगी कुमार का मंगलवार की रात तिलक था। इसी खुशी में वह हर्ष फायरिंग कर रहा था। उसकी मां तारामुनि कुंवर (70) आंगन में बैठी थी। इसी दौरान उसके पेट में गोली लगी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
घरवाले काफी देर तक पुलिस को करते रहे गुमराह
तिलक में हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मां को गोली लगने के बाद घरवाले काफी देर तक पुलिस को गुमराह करते रहे। घर वाले मौके पर पहुंची पुलिस को महिला को करंट का झटका लगने की बात बता रहे थे। बाद में पुलिस ने अपने स्तर से जांच की तो, हर्ष फायरिंग में गोली लगने की बात सामने आई।
इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि डेहरी गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बुजुर्ग महिला को गोली लग गई। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मां की मौत के बाद आरोपी बेटा अस्पताल से भागने की कोशिश कर रहा था। तभी हमारी विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पटना के दीघा इलाके से हुई है।