मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना इलाके के कंपनी बाग पार्क का निरीक्षण नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं मिलने पर तत्काल सफाई कर्मचारी का वेतन रोक दिया। मुरादाबाद जनपद स्मार्ट सिटी में शामिल है।
पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना
मुरादाबाद जनपद को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन नगर निगम में कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। नगर आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने शहर में तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।