नई दिल्ली, 21 जुलाई। हरियाणा के नूंह जिले में डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार देने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई को तैयार हो गया है।
वकील एडीएन राव ने आज जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष ये मामला उठाया। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार से मर्डर केस में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
क्या है मामला
हरियाणा के तावडू (नूंह) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफिया ने मंगलवार की दोपहर डंपर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। डीएसपी तावडू हिल इलाके में छापेमारी करने गए थे। उन्होंने अवैध तरीके से पत्थर लेकर आ रहे डंपर को हाथ देकर रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी की स्पीड तेज करते हुए ड्राइवर उन्हें कुचल दिया।