लखनऊ। अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। 35 वर्षीय प्रदीप रैदास की घर में कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। पत्नी रेखा ने अपने ही पति प्रदीप की घर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी।
पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
गांव के ही रहने वाले सोनू पाल और राजू रैदास के साथ कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर मौत के घाट उतार दिया। कलयुगी पत्नी रेखा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पत्नी रेखा समेत सोनू पाल और राजू रैदास को गिरफ्तार कर लिया है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कुशभरी गांव की घटना है।