नई दिल्ली, 02 अगस्त। नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बहादुरशाह जफर मार्ग पर हेराल्ड हाउस सहित दिल्ली में कई स्थानों पर धन शोधन से जुड़े मामलों में छापेमारी कर कार्रवाई की।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय बैठक: आतंकवाद और शांति प्रक्रिया पर एकजुट हुई राजनीति
मिली जानकारी के मुताबिक ED की ओर से मंगलवार को नेशनल हेराल्ड के दिल्ली ऑफिस हेराल्ड हाउस समेत कोलकाता और देश के अन्य 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई। कांग्रेस ने एक बार फिर इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है। नेशनल हेराल्ड मामले में शीर्ष जांच एजेंसी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 5 दिन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 3 दिन पूछताछ कर चुकी है।
ED ने सोनिया गांधी जी से 3 दिन पूछताछ की; राहुल गांधी जी से 5 दिन 50 घण्टे पूछताछ की।
अब या तो ED बिलकुल नाकारा बन चुकी है या भाजपा का Election Department बन चुकी है: @SupriyaShrinate जी #EDशाही_बंद_करो pic.twitter.com/qCyzsxrovk
— Congress (@INCIndia) August 2, 2022
पढ़ें :- आंबेडकर...आंबेडकर..आंबेडकर..और भड़क गई कांग्रेस ! अमित शाह पर बरस रहे सियासी शोले
वहीं कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार भारत के मुख्य विपक्षी दल को जानबूझ कर परेशान कर रही है। रमेश ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण कांग्रेस को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस बिना डरे जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी।
The raids on Herald House, Bahadur Shah Zafar Marg are a part of the continued attack against India’s principal opposition—Indian National Congress.
We strongly condemn this vendetta politics against those who speak up against the Modi Govt.
You cannot silence us!
पढ़ें :- सपा-कांग्रेस में रार, 'INDIA' गठबंधन रहेगा बरकरार ? ममता के समर्थन में सपा, कांग्रेस हुई खता ?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 2, 2022
जयराम रमेश ने कहा कि आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ जारी प्रहार के तहत बहादुर शाह जफर मार्ग पर हेराल्ड हाउस में रेड की गई। जिसकी कांग्रेस कड़ी भर्त्सना करती है। ये पूरा मामला नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़ा है जिसे कांग्रेस पार्टी चलाती है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दिल्ली के ट्रायल कोर्ट को इस बारे में शिकायत की गई थी। इसके बाद आयकर विभाग की जांच शुरू हुई थी। नेशनल हेराल्ड मामला इक्विटी लेनदेन में 02 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के कथित दुरुपयोग से संबंधित है। स्वामी ने अपनी शिकायत में कहा था कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के अधिग्रहण के दौरान हेराफेरी की गई है।
भारत के मुख्य विपक्षी दल – @INCIndia के खिलाफ जारी प्रहार के तहत बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस में रेड किया गया है।
मोदी सरकार के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं।
आप हमें चुप नहीं करा सकते!#EDशाही_बंद_करो
पढ़ें :- बीजेपी ही नहीं सपा को भी झटका देने की तैयारीः 2027 के लिए कांग्रेस ने एक्टिव किया B प्लान ! नई टीम, नई रणनीति, नए कलेवर -तेवर में दिखेगी कांग्रेस
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 2, 2022
इस मुद्दे पर फेसबुक पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज है और आप कांग्रेस की ताकत हैं। केन्द्र सरकार के इस फरमान से कांग्रेस डरेगी नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी।
गौरतलब है कि ED ने अप्रैल में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी।