Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. रोडरेज मामले में जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

रोडरेज मामले में जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Navjot health deteriorated: रोडरेज मामले में पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू को सिने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। बात दें कि 1988 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 19 मई में एक साल की सजा सुनाई थी।

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

आपको बता दें कि, वह अभी फिलहाल पटियाला जेल में बंद हैं। यह रोडरेज मामला 34 साल पुराना है। उस समय सिद्धू क्रिकेटर थे और वो अपने दोस्त रूपिंदर सिंह सिद्धू के साथ पटियाला के शेरावले गेट की मार्कीट में गए थे। वहां पर पार्किंग में उनकी एक 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। इस दौरान सिद्धू ने उन्हें घुटने से मारकर गिरा दिया। आनन-फानन में उनकों अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

Advertisement