Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने लगाया बैनर व पोस्टर, मौके पर IED बम होने की आशंका, BSF के जवान पूरे इलाके की कर रहे हैं जांच

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने लगाया बैनर व पोस्टर, मौके पर IED बम होने की आशंका, BSF के जवान पूरे इलाके की कर रहे हैं जांच

By Rakesh 

Updated Date

कांकेर। कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र के गांव चित्तरंजन नगर के पास लगे जिओ टावर के आसपास नक्सलियों ने बैनर टांगे हैं व पर्चे फेंके हैं। बैनर एवं पोस्टर में नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक माओवादियो का पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील की है।

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

नक्सलियों ने गाजा पर इजरायल के युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीन जानता के मुक्ति आंदोलन के समर्थन में पीएलजीए की 23वी वर्षगांठ को मनाने की बात कही है।

इस संबंध में पखांजुर के अनुविभागीय अधिकारी रवि कुजूर ने बताया कि नक्सलियों ने पिव्ही नंबर-91 चित्तरंजन गांव के पास बैनर व पोस्टर लगाया है। कुछ बिजली के तार मौके पर मिले हैं। सुरक्षा बलों के जवानों एवं बीडीएस की टीम बारीकी से जांच कर रही है। अभी तक कोई ied बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच लगातार जारी है।

Advertisement