ठंड में स्किन की केयर करने के लिए पैसे खर्च कर पाना सब के लिए मुमकिन नहीं है. ऐसे में स्किन को सर्दियों में हेल्दी और मॉइस्चराइज रखने के लिए आप नीम का तेल यूज कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं. पानी में नीम का तेल डालकर नहाने से संक्रमण का खतरा भी कम होता है. नीम का तेल मिलाकर नहाने से आपकी स्किन तो हेल्दी रहती ही है इसके अलावा भी इसके कई लाभ हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.
पिंपल्स से मिलता है छुटकारा
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
हल्के गुनगुने पानी में नीम का तेल मिलाकर नहाने से चेहरे से पिंपल्स, स्कार्स, ब्लैकहेड्स आदि से छुटकारा मिलने में मदद मिलती है. चूंकि नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं इसलिए वो स्किन को अंदर से साफ करता है और पोर्स को खोलन में मदद करता है.
डैंड्रफ करता है दूर
जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या है उन्हें तो पानी में नीम का तेल डालकर जरूर नहाना चाहिए. असल में गुनगुने पानी में नीम का तेल मिलाकर नहाने से बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. नीम का तेल स्कैल्प को पोषण देता है जिसकी वजह से बाल जड़ से मजबूत और शाइनी बनते हैं.
शरीर से बदबू करता हैं दूर
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
चाहे सर्दी या फिर गर्मी कुछ लोगों को हर मौसम में पसीना आता है. सर्दियों में पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए गुनगुने पानी में नीम का तेल डालकर नहा सकते हैं. ऐसा करने से आप नैचुरली फ्रेश महसूस करेंगे और महंगे परफ्यूम खरीदने के खर्चे से भी बच जाएंगे.