NEET 2022: ओडिशा के कंधमाल जिले मे एक ऐसा परिवार जिसने कभी भी नही सोचा होगा की पैसो के अभाव मे वो अपने बेटे को डॉक्टर बना पाएंगे लेकिन बेटे ने अपने मेहनत और हौशले से यह कर दिखाया है , ओडिशा के कंधमाल जिले में रहने वाले सूरज बेहरा ने बिना किसी कोचिंग व गाइडेंस के घर पर सेल्फ स्टडी (Self Study) कर राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) क्रैक करके दिखा दिया,सूरज के पिता चाय बेचने का कार्य करते है
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
सूरज बेहरा ने एक ऐसा कार्यनामा कर दिखाया जिसे करने के लिए कड़ी मेहनत और हौशले की जरूरत होती है, ओडिशा के कंधमाल जिले में रहने वाले सूरज के पिता अस्पताल के बाहर चाय बेचते हैं और सूरज भी अपने पिता की मदद करता है. सूरज के पिता हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने और चाय पीने आने वाले डॉक्टरों से हमेशा बात करते थे, लेकिन कोचिंग की मोटी फीस को सुनकर कभी भी उन्होंने अपने बटे को फोर्स नहीं किया.और सूरज ने अपनी मेहनत से पिता के सपने को पूरा कर के दिखा दिया, सूरज ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) पास कर ली है और 720 में से 635 अंक लाकर 8065वीं रैंक हासिल की है.
सूरज ने कहा की उन्होंने नीट की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था. लेकिन वे केवल 575 अंक प्राप्त होने के कारण चयनित नहीं हो पाए थे. उसके बाद भी सूजर ने हिम्मत नही हार कर और मेहनत करके फिर से उसने NEET का exam दिया और इस बार सूरज ने अपने मंजिल को हाशील कर के दिखा दिया, सूरज को इस बार 635 अंको के साथ सफलता मिल गया