Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NEET-PG की काउंसलिंग 12 जनवरी से होगी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

NEET-PG की काउंसलिंग 12 जनवरी से होगी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mental health an essential part of holistic health - Dr. Mansukh Mandaviya

नई दिल्ली, 9 जनवरी। डॉक्टरों की मांगों पर विचार करते हुए केंद्र सरकार ने देश में NEET-PG काउंसलिंग को 12 जनवरी से शुरू कराने का फैसला किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रविवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि रेजिडेंट डॉक्टरों को मंत्रालय द्वारा दिए गए आश्वासन और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू करने जा रही है।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

सभी उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं

सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी।  उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।

यह होगी प्रक्रिया 

एमसीसी अखिल भारतीय कोटा में NEET यूजी प्रवेश 2021 के लिए 15 प्रतिशत और नीट पीजी प्रवेश 2021 के लिए 50 प्रतिशत कोटा के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करेगा। यूजी और पीजी दोनों स्तरों के लिए बाकी बची सीटों के लिए राज्यवार काउंसलिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

 

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान
Advertisement