Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Election Campaign : ना नुक्कड़ सभा ना रैलियों का रेला, सोशल मीडिया बना चुनावी प्रचार का प्लेटफॉर्म, देखें किस पार्टी के कौन-कौन से गाने हो रहे हैं वायरल

Election Campaign : ना नुक्कड़ सभा ना रैलियों का रेला, सोशल मीडिया बना चुनावी प्रचार का प्लेटफॉर्म, देखें किस पार्टी के कौन-कौन से गाने हो रहे हैं वायरल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

गोरखपुर, 01 फरवरी । कोरोनाकाल की बंदिशों में वर्चुअल प्रचार की प्राथमिकता बढ़ गई है। चुनाव प्रचार-प्रसार के सारे पुराने तरीकों पर विराम लग गया है। अब ना कहीं नुक्कड़ सभा हो रही है और ना ही रैलियों का रेला देखा जा रहा है। अब समय सोशल और इंटरनेट मीडिया का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा के साथ अन्य दलों ने एक तरह से स्वीकारा है और अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। चलिए चुनावी प्रचार-प्रसार के इन तौर-तरीकों पर एक नजर डालते हैं।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

”चाहे जितना जोर लगा लो, आएंगे तो योगी ही” मचा रहा है धूम

बीजेपी की ओर से जारी दर्जनों गीतों में दिनेश लाल निरहुआ का गीत ”चाहे जितना जोर लगा लो, आएंगे तो योगी ही” धूम मचा रहा है। कन्हैया मित्तल के गीत ”जो राम को लाएं है, हम उनको लाएंगे, यूपी में अब हम घर-घर भगवा फहराएंगे” गीत से भी भाजपाई मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा इन गीतों को लगातार वायरल किया जा रहा है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह चुनाव प्रचार में किया जा रहा है। अनामिका जैन अंबर का ”काये कि यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा” भी तेजी से हिट हो रहा है। सांसद रवि किशन का गीत ”यूपी में सब बा” भी लोगों के बीच काफी ट्रेंड हो रहा है।

”खदेड़ा होइबे” सुन खुश हो रहे सपा समर्थक

वहीं समाजवादी पार्टी पश्चिम बंगाल के चुनाव में सुपरहिट रहे नारे ”खेला होबे” की तर्ज पर अपने चुनावी प्रचार अभियान को धार देने में जुटी है। ”अबकी चुनाव में हमरे वोटन क अइसा रेला होइबे, खदेड़ा होइबे, मुंह के बल बीजेपी गिरिहें, अंत ये सारा झमेला होइबे, खदेड़ा होइबे खेला होइबे” गीत को सपाई सभी को भेज रहे हैं। अपने अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं, शेयर कर रहे। इस गीत में सपा सरकार ने बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। इसके अलावा ”यूपी का जनादेश, आ रहे हैं अखिलेश” और ”अखिलेश यादव बोल रहा हूं” गीत के जरिए सपा कार्यकर्ता हर मतदाता से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। ”यूपी में साइकिल चलेगी, नहीं किसी की दाल गलेगी, समाजवाद को मिलेगा बहुमत अखिलेश यादव को जीत मिलेगी” को भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

”अब करो विजय की तैयारी, निश्चित है जीत हमारी”

”अबकी चली ना गुंडागर्दी”, ”अब करो विजय की तैयारी, निश्चित है जीत हमारी” जैसे गीत सोशल मीडिया पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा खूब वायरल किए जा रहे हैं। कार्यकर्ता अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। बसपा भी वर्चुअल प्रचार के इस दौर में वीडियो संदेश के जरिए प्रचार-प्रसार कर रही है। इन गीतों की सीडी बनाकर सभी जिलों को भेजी भी गई है। जिलों से ये सीडी विधानसभा क्षेत्रों को भेजी जा रही है। अब विभिन्न चौराहों पर बजाने की तैयारी है। इनमें से एक गाना ”अब करो विजय की तैयारी, निश्चित है जीत हमारी” को कार्यकर्ता खूब साझा कर रहे हैं।

”यूपी मांगे आपन बेटी जे समझे सबकी पीर”

कांग्रेस ने 4 मिनट 59 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है। इसके बोल हैं, ”सब जन हैं हैरानी मा, अरे घाटा लाग किसानी मा, वोट दिया नादानी मा, गई भैंसिया पानी मा, बुआ के पीछे बबुआ आवें, बबुआ जावें बाबा आवें, 32 साल जो नोचे-खावें, हाए ददई-हाय अम्मा, ओ यूपी झोंके चूल्हा मा, यूपी झोंके चूल्हा मा।” ये चुनावी प्रचार प्रसार का वीडियो कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो में समाचार पत्रों की कटिंग के साथ कांग्रेस ने प्रदेश में अव्यवस्था का हवाला देकर तंज कसा है। हाथरस कांड के साथ उन्नाव दुष्कर्म और गोदी में बेटी को लेकर जा रहे पिता की इंस्पेक्टर के हाथों पिटाई की फुटेज है तो लखीमपुर खीरी में किसानों को वाहन से कुचले जाने भी शामिल है। सीतापुर में प्रियंका गांधी वाड्रा को रोके जाने और पुलिस से उनकी नोकझोंक भी वीडियो में है। वीडियो आखिर में प्रियंका पर फोकस है और गीत के बोल हैं, ”यूपी मांगे आपन बेटी जे समझे सबकी पीर”।

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
Advertisement