बलिया।इस दौरान नेताजी खुद को बेकसूर बताते हुए सफाई देते रहे। पीटने वाली महिलाओं ने कहा कि नौकरी और आवास देने के नाम पर कई सालों से 10 लाख रुपए लिया है, मगर आज तक न नौकरी दी और ना ही पैसा ही लौटाया। महिलाओं ने कहा कि अपने जेवर बेचकर नौकरी और आवास के लिए पैसे दिए थे।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
थप्पड़ों से पिटाई करती यह तस्वीर बलिया के कलक्ट्रेट परिसर की है। जहां घने कोहरे में कोहराम मच गया है। नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की शिकायत लेकर DM से मिलने आई पीड़ित महिलाओं को आरोपी नेता उनके सामने ही मिल गया, फिर क्या था महिलाओं ने नेताजी को वहीं दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।