नई दिल्ली, 30 जून 2022। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार को सभी काफी पसंद करते हैं। हर किरदार घर-घर फेमस है। शो में नट्टा काका का किरदार घनश्याम नायक निभाते थे। हालांकि पिछले साल घनश्याम नायक का निधन हो गया था। काफी समय से वह बीमार थे। उन्हें कैंसर हो गया था और उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन फिर पिछले साल 3 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। घनश्याम के निधन के बाद से ये किरदार शो से गायब था। घनश्याम इन शो से शुरू से जुड़े थे इसलिए उनकी कमी शो में बेहद होती थी। हालांकि अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने नए नट्टू काका से सबको इंट्रोड्यूस करवा दिया है।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
दरअसल, शो के प्रोड्यूसर की नट्टू काका का किरदार निभाने वाले नए एक्टर के साथ फोटो सामने आई है। फोटो शेयर कर लिखा है, ‘आप सभी ने हमें और नट्टू काका को इतना सारा प्यार दिया, उसके लिए हम शुक्रगुजार है। यही प्यार को हमेशा बनाए रखना। इसी ही बात पर प्रेजेंट करते हैं नए नट्टू काका। मिलिए आज रात 8.30 बजे।’