जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी समेत प्रदेश के 15 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है।
पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार
एजेंसी की टीमों ने तड़के सुबह जम्मू संभाग के पुंछ, राजौरी और कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, बडगाम में 15 जगहों पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों के साथ छापा मारा। बताया जा रहा है आतंकवाद संबंधित मामले में इन जगहों पर कार्रवाई की गई है।
पुंछ में एनआईए की टीम ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। 2016 से नगर में बार्बर की दुकान कर रहा है।
टीम ने उसे उसके किराए के मकान से हिरासत में लिया है। उससे पुंछ थाने में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के दौरान उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।