केंद्रीय परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को 81वें इंडियन रोड कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी. साथ ही उन्होंने प्रदेश के लिए 8 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा भी की.
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘ मैं अमेरिकन प्रेजिडेंट जॉन केनेडी की उस बात को हमेशा याद करता हूं जब उन्होंने कहा था कि अमेरिका की सड़कें इसलिए नहीं अच्छी हैं क्योंकि अमेरिका धनी है. बल्कि अच्छी सड़कों की वजह से ही अमेरिका धनी है. मैंने योगी जी से वादा किया था कि 2024 तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी. समृद्धि सड़कों से ही आती है. लेकिन इसके लिए पूर्ण सहयोग की आवश्यकता होगी. हमें खर्चे को कम करते हुए क्वालिटी पर ध्यान देना होगा.”
दरअसल, आठ से 11 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश पांचवीं बार आईआरसी की मेजबानी कर रहा है. गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वह कुल सात हजार करोड़ रुपये की सौगात दे रहे हैं, जिसमें शाहाबाद बाईपास-हरदोई बाईपास पर 1212 करोड़ रुपये, शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास (35 किलोमीटर) पर 950 करोड़ रुपये, मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2007 करोड़ रुपये, गाजीपुर-बलिया मार्ग पर 1708 करोड़ रुपये और 13 रेलवे उपरिगामी सेतु पर 1000 करोड़ रुपये की और अन्य कई परियोजनाएं शामिल हैं.
पराली से बायो CNG बनाने पर काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत विकासशील देश है और यहां निर्माण की कीमत ज्याद है इसलिये ध्यान रखना होगा कि निर्माण की कीमत को कम और गुणवत्ता को बढ़ाया जाए. गडकरी ने जनता से अपील की डीजल पेट्रोल की बजाय एथेनॉल, मेथेनॉल, विद्युत और सीएनजी के वाहन प्रयोग करें जिससे किराया भी सस्ता होगा. उन्होंने कहा कि आज हम पराली से एक लाख लीटर बायो एथेनॉल बना रहे हैं और साथ ही हम इससे बायो सीएनजी बनाने पर भी काम कर रहे हैं.
CM योगी से भी की मुलाक़ात
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
इंडियन रोड कांग्रेस में शिरकत करने के बाद नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अकेले मुलाक़ात की. इस दौरान प्रदेश में चल रहे नेशनल हाईवे के निर्माण पर भी चर्चा हुई.