उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके मद्देनजर लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर जनपद के सभी स्कूलों का समय बदलने का फैसला किया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोला जाएगा. जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने के लिए निर्देश दिए है.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों के समय में बदलाव किया है. 22 दिसंबर से यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के साथ अन्य बोर्ड के स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे.
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बृहस्पतिवार से स्कूल नए समय से ही खुलेंगे. वहीं परिषदीय स्कूल पहले से ही सुबह नौ बजे खुलते है.
जारी नोटिस में लिखा है, अत्यधिक शीतलहर के चलते जनपद में चल रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त, सभी बोर्ड के विद्यालय का समय 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बदला जाता है.