Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सांप के लिए नहीं, इसलिए घर में लगाया जाता है स्नेक प्लांट,  आप भी जानें वजह

सांप के लिए नहीं, इसलिए घर में लगाया जाता है स्नेक प्लांट,  आप भी जानें वजह

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। ‘स्नेक प्लांट’ ज्यादातर घरों में पाया जाता है, जो देखने में काफी खूबसूरत सा पौधा होता है। लेकिन बहुत लोग ये समझते हैं कि स्नेक प्लांट का सांप से जरूर कोई लेना-देना होगा। तभी इस प्लांट को स्नेक प्लांट  कहा जाता है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

तो आइये आज आपको बताते हैं कि स्नेक प्लांट का सांप से कोई वास्ता है या नहीं और इस पौधे को किसलिए घर में लगाया जाता है। स्नेक प्लांट को सांप का पौधा कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी पत्तियों का आकार और तेज किनारा दिखने में कुछ-कुछ सांप की तरह नजर आता है. इसी वजह से इस पौधे को स्नेक प्लांट कहा जाता है. लेकिन इस पौधे का सांप से किसी तरह का कोई सम्बन्ध नहीं है।

‘स्नेक प्लांट’ को ‘सांप के पौधे’ के सिवा भी कई और नामों से जाना जाता है। इस पौधे को ‘सास की जीभ’ के नाम से जानते हैं। तो वहीं ‘सेंट जॉर्ज की तलवार’ और ‘वाइपर के बॉलस्ट्रिंग हेम्प’ के नाम से भी लोग स्नेक प्लांट को जानते हैं. लेकिन इसका वास्तविक नाम ड्रेकेना ट्राइफसिआटा है।

स्नेक प्लांट का रख-रखाव करना बहुत ही आसान होता है। इसी वजह से इस पौधे को अक्सर घरेलू पौधे के रूप में रखा जाता है. क्योंकि इसको बहुत कम पानी और सूरज की रोशनी चाहिए होती है. इसी वजह से इसको अंधेरे कमरे और अपार्टमेंट में आसानी से प्लांट किया जा सकता है। ये पौधा एक सदाबहार बारहमासी पौधा है. जो किसी भी समय आसानी के साथ प्लांट किया जा सकता है। इस पौधे को आप पत्ते की कटिंग से लगा सकते हैं।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement