लखनऊ। प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेशपाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। हत्याकांड में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले कई पुलिसकर्मियों पर अब गाज गिरनी शुरू हो चुकी है। बता दें कि न्यायिक आयोग ने उन पुलिसकर्मियों को नोटिस भेज दिया है जिन्होंने एनकाउंटर किया था। यह पुलिसकर्मी लखनऊ के न्यायिक आयोग में अपना बयान दर्ज कराएंगे।
पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्लिम समाज से नाराज हुईं मायावती
पुलिसकर्मियों ने असद, गुलाम, अरबाज और विजय चौधरी को ढेर किया था। इस मामले में अतीक अहमद और अशरफ की भी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जो पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात थे, उनका भी बयान दर्ज करने के लिए न्यायिक आयोग ने पहले ही नोटिस भेज दिया था।
राजू पाल की हत्या से जुड़ा है मामला
यह पूरा मामला राजू पाल की हत्या से जुड़ा हुआ है। जिसका गवाह उमेशपाल था। जिसकी 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। इस पूरे हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम आया । अतीक अहमद की पेशी हुई थी। फिर जब पुलिस अतीक अहमद को लेकर जा रही थी तभी दोनों को गोलियों से भून दिया था।