UP News :पूर्व विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी की मुस्किले बढ़ती जा रही है की,अब माफिया मुख्तार अंसारी की 9 गैंगों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है,एक के बाद एक बढ़ी कार्यवाही होने की वजह से मुख्तार अंसारी और उनकी गैंग पूरी तरह तिलमिला गयी है
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
अब आपरेशन प्रहार के जरिये मुख्तार के 154 सहयोगियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है इस आपरेशन प्रहार की निगरानी खुद UP के सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं, आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अब अंसारी के गैंग पर और सख्ती करने जा रही है, पुलिस के द्वारा मुख्तार के सहयोगियों की कुंडली खंगालना हो गया है , मुख्तार के 154 करीबियों की रजिस्ट्री से लेकर इनकम तक जांच शुरू हो गया है
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज के भाई की कुर्क संपत्ति पर पुलिस ने बुधवार को नोटिस चस्पा कर दी। नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई बाराबंकी की देवा और सोनभद्र की चोपन पुलिस ने की, चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में बनारस-शक्तिनगर हाईवे पर गैंगस्टर के आरोपी अफरोज खान के भाई उमेर खान की जमीन थी