Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ओडिसा सरकार ने दिवाली पर दिया बड़ा तोहफा

संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ओडिसा सरकार ने दिवाली पर दिया बड़ा तोहफा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने अपने जन्म दिन से ठीक एक दिन शनिवार को पहले प्रदेश से संविदा प्रथा का अंत करने की घोषणा करते हुए राज्य वासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है.सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक राज्य में अब संविदा भर्ती को समाप्त कर दिया गया है. इसके अलावा सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.

पढ़ें :- दुर्गा मंदिर से उठी सियासी आँधी: ममता बनर्जी का बयान और उसके मायने

मुख्यमंत्री पटनायक ने 57 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है. इसमें 1,300 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राज्य के मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव की पुष्टि की है. पटनायक ने अपने 76वें जन्मदिन से पहले ये बड़ी घोषणा की है.

सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी. ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा आज का दिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन है. प्रदेश में संविदा रोजगार व्यवस्था को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था. पटनायक ने कहा कि ओडिशा में संविदा रोजगार का युग समाप्त हो गया है. आइए हम सभी और अधिक दृढ़ संकल्पित हों और खुद को लोगों की सेवा में लगाएं.

कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सरकार की तरफ रविवार को विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी.

लोगों ने जताई खुशी

इधर, सीएम के एलान के के बाद प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर खुशी मनाने के साथ नवीन को जन्म दिन से एक दिन पहले ही उन्हें जन्म दिन की बधाई देने के साथ ही उनके दीर्घायु की कामना की है.

पढ़ें :- Delhi NCR Air Pollution: जहरीली हवा से जनजीवन बेहाल
Advertisement