वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कास्य पदक जीतने पर टीम के सदस्य ललित उपाध्याय के पैतृक आवास वाराणसी में उपस्थित परिजनों में हर्ष व्याप्त हो गया और इस अवसर को उन्होंने जश्न मना कर यादगार बनाया। टीम की जीत पर ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह टीम की मेहनत का परिणाम है कि आज हमारे देश को पुनः एक बार ओलंपिक में मेडल प्राप्त हुआ है। मां रीता उपाध्याय ने कहाकी भगवान विश्वनाथ से यही प्रार्थना थी की टीम खाली हाथ वापस ना आए और आज भगवान ने सारे देश की मनोकामना पूरी की है। ललित की बहन अंजलि ने लोगों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि बहुत ही खुशी है कि देश की हां की टीम ने विदेश में भारत का गौरव बढ़ाया है और पदक लेकर स्वदेश लौटेगी। इस अवसर पर उपस्थिति काफी संख्या में लोगों ने हर्षोल्लास के बीच टीम का प्रदर्शन देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- Olympic 2024: भारत ने हॉकी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, काशी में ललित के घर जश्न का माहौल
Olympic 2024: भारत ने हॉकी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, काशी में ललित के घर जश्न का माहौल
By up bureau
Updated Date