Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः अतिक्रमण की शिकायत पर संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर नोमेंस लैंड का किया निरीक्षण

उत्तराखंडः अतिक्रमण की शिकायत पर संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर नोमेंस लैंड का किया निरीक्षण

By Rakesh 

Updated Date

खटीमा। ऊधम सिंह नगर जिले के सीमान्त खटीमा के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा मेलाघाट क्षेत्र में तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग, सशस्त्र सीमा बल, पुलिस विभाग, एलआईयू, सिंचाई विभाग, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने सीमा पर स्थित पिलरों व नोमेंस लैंड में हुए अतिक्रमण का निरीक्षण कर लिया जायजा।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

बताते चलें कि एसएसबी द्वारा नेपाल की तरफ से नोमेंस लैंड पर अतिक्रमण की जानकारी दिए जाने पर बुधवार को यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित पिलर संख्या 17/796 से लेकर 798 तक लगभग 10 किलोमीटर पैदल भ्रमण कर सीमा का निरीक्षण कर जानकारी ली गई। इस दौरान सीमा के नोमेंस लैंड पर नेपाल की तरफ से अतिक्रमण होना पाया गया। जिसकी संयुक्त टीम द्वारा जानकारी जुटा ली गई है।

तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि लगभग 10 किलोमीटर पैदल भ्रमण कर सीमा क्षेत्र के कई पिलरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि नोमेंस लैंड पर नेपाल की तरफ से अतिक्रमण होना पाया गया है। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। शेष बचे सीमा क्षेत्र का निरीक्षण अगले चरण में किया जाएगा।

Advertisement