Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्राण प्रतिष्ठा पर ‘आप’ ने जगह-जगह किया सुंदरकांड पाठ, प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबे सीएम केजरीवाल

प्राण प्रतिष्ठा पर ‘आप’ ने जगह-जगह किया सुंदरकांड पाठ, प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबे सीएम केजरीवाल

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली भी राममय हो गई। इस शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जगह-जगह सुंदरकांड, भंडारा, शोभायात्रा, आरती समेत अन्य आयोजन किया। भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेकर पूर्जा अर्चना की और दिल्लीवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और विकास की कामना की।

पढ़ें :- हरियाणाः हिमाचल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेवार, सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

इस दौरान सीएम ने आरके आश्रम मार्ग स्थित अल्बर्ट स्क्वायर में रामलला की मूर्ति स्थापना भी की। जबकि ‘‘आप’’ सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायकों और पार्षदों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों की सेवा की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत सभी देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में आयोजित हुए भंडारों में शामिल हुआ। अयोध्या में बहुत ज्यादा वीआईपी के आवागमन के कारण हम लोग वहां नहीं जा पाए, लेकिन हम अपने-अपने तरीके से प्रभु श्रीराम की भक्ति कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सबसे पहले नई दिल्ली विधानसभा स्थित उद्यान मार्ग पहुंचे।

यहां उन्होंने आयोजित हो रहे रामायण पाठ और कीर्तन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पंचकुइयां रोड स्थित आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां सीएम केजरीवाल मेट्रो स्टेशन के पास स्थित प्राचीन सन्यास आश्रम शिव हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए और सुंदरकांड पाठ सुनने के उपरांत प्रसाद लिया। यहां सीएम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आके आश्रम मार्ग स्थित ब्लॉक सी पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने रामलला की मूर्ति की स्थापना की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

पढ़ें :- केजरीवाल सरकार ने सुगमय सहायक योजना का किया शुभारंभ
Advertisement