फ़िरोज़ाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज के गांव धातरी के पास ट्रक व मैक्स की टक्कर से मैक्स में सवार दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मैक्स सवार सभी श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा करके भिंड (मध्यप्रदेश) लौट रहे थे। भिंड (मध्यप्रदेश) के बिलहरा गांव से दर्जनभर से अधिक लोग गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए आए हुए थे। सभी श्रद्धालु लौटकर अपने गांव जा रहे थे।
इस दौरान उनकी मैक्स सिरसागंज के धातरी गांव के पास पहुंची ही थी कि इसी दौरान एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में मैक्स में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही हाईवे पर अफरा तफरी मच गई।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जबकि 13 लोगों को शिकोहाबाद के अस्पताल भेज दिया। हादसे में एक की मौत हो गई।