Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर

कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jammu and Kashmir: 4 terrorists killed in 12 hours in South Kashmir

कुलगाम, 4 जनवरी। जिले के ओके इलाके में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन यह आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से सम्बधित था। अभी अन्य आतंकियों के सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे होने की खबर है और सुरक्षाबलों की उनसे मुठभेड़ चल रही है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

बताया गया कि कुलगाम जिले के ओके इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी मुठभेड़ स्थल पर अन्य आतंकी हैं, जिनके साथ सुरक्षाबल की मुठभेड़ चल रही है।

Advertisement