नई दिल्ली। JNU कैम्पस के अंदर बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एडमिनिट्रेशन की तरफ से जारी की गई एडवायजरी में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार
जेएनयू प्रशासन ने यह कदम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित देश की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैम्पस में मंगलवार देर रात छात्राओं के अपहरण के प्रयास की घटना के बाद उठाया है।
छात्रों से कहा गया है कि कोई भी मेहमान या परिवार का सदस्य आने पर वे उनकी पहचान करें। इसके लिए छात्र को खुद मेन गेट पर आना होगा या फिर फोन से आगंतुक की पहचान करनी होगी। उसके बाद ही किसी को कैम्पस में प्रवेश दिया जाएगा।
जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन ने एडवाजरी में कहा है कि पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया गया है। इसलिए सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। छात्र अपना परिचय पत्र साथ लेकर ही परिसर से बाहर जाएं। कैम्पस में प्रवेश करते समय छात्र अपना परिचय पत्र सुरक्षा में तैनात कर्मी को जरूर दिखाएं।