Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में बड़ा हादसाः भराकर गिरी ओवरहेड पानी की टंकी, दो की मौत, कई घायल

मथुरा में बड़ा हादसाः भराकर गिरी ओवरहेड पानी की टंकी, दो की मौत, कई घायल

By HO BUREAU 

Updated Date

crowd gathered at the scene

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में वर्ष 2021 में बनी ओवरहेड पानी की टंकी भर भराकर गिर गई। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि कई के दबे होने की आशंका है। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे कृष्ण विहार कॉलोनी के पार्क में स्थित ढाई लाख लीटर की क्षमता की पानी की टंकी रविवार शाम 6 बजे भर भराकर गिर पड़ी।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार मदद की घोषणा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार मदद की घोषणा की है। मथुरा वृंदावन के विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। देर रात तक घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी रहा।घटना के तुरंत बाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी शैलेश कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए।

मांट क्षेत्र के विधायक ने निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी ने इसके निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बचाव कार्य के लिए सेना के जवान भी उतर गए हैं। मथुरा वृंदावन के विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी। चाहे किसी भी स्तर का अधिकारी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि ओवर है टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जिसमें कई की जान गई है। पानी की टंकी गिरने से लगभग दो दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। मथुरा की संसद हेमा मालिनी ने कहा कि इस हादसे की शिकायत प्रधानमंत्री से करेंगी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसमें हुए भ्रष्टाचार की भी जांच कराएंगी।

Advertisement