अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया। मूरी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल कोच में अचानक आग लग गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण बैटरी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
पढ़ें :- दुकानों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
जानकारी होने पर तत्काल दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। यात्रियों की समझदारी के चलते यह हादसा टल गया। बोगी से जरा सा धुआं निकलने पर यात्रियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। घटना की सूचना पर रेलवे के भी आला अफसर मौके पर पहुंच गए।
जिस पार्सल कोच में आग लगी थी, उसके सामान को बाहर निकाल लिया गया। जिस बोगी में आग लगी थी उस कोच को भी ट्रेन से अलग करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। मूरी एक्सप्रेस मूरी से चलकर जम्मू जा रही थी।