सात दिसंबर से शुरू हुए संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज संसद परिसर में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने तवांग में भारत-चीन संघर्ष पर चर्चा की मांग करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहे.
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
सोनिया गांधी ने कहा कि जनता और संसद को सीमा पर वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पा रहा है. इस दौरान सोनिया ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हैं और संसद में चीन के अतिक्रमण पर चर्चा नहीं करवा रही है. उन्होंने पूछा कि सरकार इस पर जवाब क्यों नहीं दे रही है. संसद में चीन पर चर्चा न कराना सरकार द्वारा लोकतंत्र का निरादर है. सरकार विपक्ष को टारगेट करती है.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों को बुलाया था. खड़गे ने समान विचारधारा वाली 12 पार्टियों को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए बुलाया था. इस प्रदर्शन यूपीए चेयरपर्सन और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रंजीता रंजन समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.
दोपहर 12 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा
विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.