Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Barabanki : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में पसमांदा महाज के मुसलमानों की बढ़ाई जाए भागीदारी, पसमांदा महाज के अध्यक्ष ने लिखा पत्र

Barabanki : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में पसमांदा महाज के मुसलमानों की बढ़ाई जाए भागीदारी, पसमांदा महाज के अध्यक्ष ने लिखा पत्र

By up bureau 

Updated Date

मुसलमानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन किया गया था जिसमें मुसलमान के हित को लेकर कार्य किया जाता है इसी को लेकर के ऑल इंडिया पसमांदा महाराज के अध्यक्ष ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में पसमांदा मुसलमान की भागीदारी को बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है क्योंकि 85 फ़ीसदी आबादी देश में पसमांदा मुसलमान की है उसके बावजूद भी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में पसमांदा समाज के लोगों की भागीदारी सबसे कम है इसीलिए पसमांदा महाराज के अध्यक्ष ने पत्र लिखते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में पसमांदा मुसलमान की भागीदारी को बढ़ाई जाने की मांग की है और उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि यदि भागीदारी बढ़ाई नहीं गई तो फिर पसमांदा समाज के मुसलमान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से अलग हो जाएंगे ।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

 

आपको बता दे के पसमांदा महाज के अध्यक्ष वसीम राइन ने बताया है कि पसमांदा मुसलमानों की कुल आबादी का 85 फ़ीसदी पसमांदा मुसलमानों की आबादी हैं उसके बाद मुस्लिम क़ौम के नाम पर चलने वाले तमाम इदारो में नुमाइंदगी न के बराबर हैं उसके उलट 15 फ़ीसदी आबादी वाले अशराफ मुसलमानो की हर जगह कब्जा हैं यही हॉल ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का हैं मेम्बर शायद कोई पसमांदा हो पर बड़े ओहदों पर कोई हिस्सेदारी नहीं हैं। जिसको लेकर मुश्लिम पर्सनल बोर्ड इस पर ख़ुसूशी तवज्जो दें और पसमांदा मुसलमानों की आबादी के हिसाब से बोर्ड में जगह दे।

ऑल इण्डिया पसमांदा महाज़ भारत में अशराफ मुसलमानों के ज़रिए जात पात छूत -छात की विचारधारा से फैली हुई गंदगी के विरोध में हैं हमारा मानना हैं की हिन्दू समाज से ज़्यादा मुस्लिम समाज में अशराफ़ो का दबदबा हैं वो पसमांदा मुसलमानों को गिरी हुई नज़र से देखते हैं जहां एक तरफ़ अशराफ मुसलमान सैय्यद,शेख़,मुग़ल,पठान अपने को पसमांदा मुसलमानों से ऊचा समझते हैं।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
Advertisement