निदेशालय की टीम ने पीएमओ कार्यालय में बैठकर चिकित्सा अधिकारियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए. अस्पताल का निरीक्षण कर रवाना होते समय लोगों ने अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की,साथ ही अस्पताल से रोजाना हो रही चोरी की वारदातों पर डा. सुनील सिंह ने पीएमओ से पिछले सालभर से हुई चोरी की वारदात और अस्पताल प्रशासन की ओर से की कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी. पीने के पानी को लेकर अस्पताल में व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी, मरीजों को प्राइवेट अस्पताल के लिए रैफर करना.एनपीए उठाने के बाद डाक्टर अपने घर पर क्लिनिक बनाकर मरीज देखते है. यहां के सरकारी डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन करते हैं.इसके साथ ही अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर भी शिकायत की है.दोनों चिकित्सा अधिकारियों ने ब्लड बैंक में जाकर रजिस्टर चैक किए,इस दौरान भी बी एल मीणा को आवश्यक निर्देश दिए गए.