Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. पटना में छठ व्रतियों को घर पर उपलब्ध कराया जाएगा गंगाजल, तालाबों एवं पार्कों में होगी छठ पूजा की व्यवस्था

पटना में छठ व्रतियों को घर पर उपलब्ध कराया जाएगा गंगाजल, तालाबों एवं पार्कों में होगी छठ पूजा की व्यवस्था

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने मंगलवार को कहा है कि छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. लगभग 45 से ज्यादा तालाबों एवं इतनी ही संख्या में पार्क में भी छठव्रतियों के लिए प्रबंध किया गया है. बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के छत पर भी लोगों द्वारा छठ किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से घरों एवं कॉलोनियों में श्रद्धालुओं तथा छठव्रतियों के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया जायेगा.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

अधिकारियों ने छठ व्रत की तैयारियों का किया निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मंगलवार को छठ महापर्व की तैयारियों एवं व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने सुबह 6.30 बजे दानापुर एसडीओ घाट से प्रारंभ कर लगभग साढ़े तीन घंटा तक करीब 14 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांधी घाट तक उन्होंने 22 घाटों का पैदल भ्रमण किया. घाटों की वर्तमान भौतिक स्थिति तथा जल-स्तर को देखा एवं तैयारियों का जायजा लिया.

Advertisement