अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार को पटवारी संघ ने छाता रैली निकालकर प्रदर्शन किया। संघ ने छाता रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
पढ़ें :- हरियाणाः कौशल रोजगार भंग कर बिना शर्त दी जाए पक्की नौकरी, निजीकरण पर लगे रोक
राजस्व पटवारी संघ सरगुजा के जिला संयोजक संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के सोलहवें दिन जिले के पटवारियों ने छाता लेकर कड़ी धूप में खड़े होकर अनोखा प्रदर्शन किया। जिला संयोजक संतोष अग्रवाल ने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं। तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।