Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित, भूमि की चौहद्दी के नाम पर मांगा था पैसा

छत्तीसगढ़ः किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित, भूमि की चौहद्दी के नाम पर मांगा था पैसा

By Rakesh 

Updated Date

गौरेला। गौरेला जिले में किसान से घूस लेने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी विजय प्रताप सिंह पर किसान से भूमि की चौहद्दी बनाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने कार्रवाई की।

पढ़ें :- पेपर लीक मामले में CM योगी का सख्त ACTION, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के अंदर होगी दोबारा परीक्षा, STF करेगी जांच

पटवारी ने पेण्ड्रा के बंधी गांव के रहने वाले किसान विनोद अग्रवाल से 4 हजार रुपए घूस ली थी। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसान से घूस लेते पटवारी के वीडियो वायरल की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड द्वारा की गई।

जांच प्रतिवेदन से सामने आए तथ्य के आधार पर तहसील पेण्ड्रा में पदस्थ पटवारी विजय प्रताप सिंह ने बंधी गांव निवासी किसान विनोद अग्रवाल से भूमि के चौहद्दी के बदले 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। निलंबन अवधि में विजय प्रताप सिंह (पटवारी) का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में नियत किया गया है।

Advertisement