Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः यमुना नगर में गंदे पानी से परेशान हैं लोग, संक्रामक बीमारी की आशंका, शिकायत का भी जिम्मेदारों पर असर नहीं   

हरियाणाः यमुना नगर में गंदे पानी से परेशान हैं लोग, संक्रामक बीमारी की आशंका, शिकायत का भी जिम्मेदारों पर असर नहीं   

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। सीवेज के निकलते गंदे पानी से कालोनी व दुकानदारवासी काफी परेशान हैं। लोगों ने कहा कि शिकायत करने पर भी कोई हल नहीं निकल रहा है। यमुनानगर में आजकल लोग दुकान के आगे बने सीवेज की समय से सफाई न होने के चलते परेशान नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

उनका कहना है कि वह लगातार इसकी काफी समय से शिकायत कर रहे हैं जिसके चलते कर्मचारी सफाई करने के लिए तो आते हैं मगर बिना सफाई किए ही चले जाते हैं। जिसकी वजह से इसका पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सीवेज से निकलते गंदे पानी से बीमारी फैलने का भी डर हर समय सताता रहता है। उनका कहना है कि अब वह अगर शिकायत करें तो किससे करें क्योंकि शिकायत कर कर वह थक गए हैं। ऐसे में उन्हें इस सीवेज के बहते हुए पानी से कब निजात मिलेगी कुछ समझ नहीं आ रहा।

Advertisement