Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः लोगों ने जिला टाउन प्लानर से की अवैध कालोनी व प्लॉटिंग की शिकायत

हरियाणाः लोगों ने जिला टाउन प्लानर से की अवैध कालोनी व प्लॉटिंग की शिकायत

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। जगाधरी की गंगा नगर कालोनी निवासियों ने अवैध कालोनी के निर्माण व प्लॉटिंग की शिकायत जिला टाउन प्लानर से की। शिकायत में कहा गया कि गंगा नगर कालोनी में लगभग डेढ़ एकड़ में एग्रीकल्चर लैंड है। जिसमें गेहूं व चावल को खेती हुआ करती थी। यहां भू माफियाओं ने अवैध कालोनी व फैक्ट्री का निर्माण शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

जिसके लिए फसलों को काट कर सीवेज डाले जा रहे हैं। इसके अलावा प्लॉटिंग भी की जा रही है। ज्यादातर कार्य रात में व छुट्टी के दिन किया जाता है। यहां फैक्ट्रियां व गोदाम भी बनाए जा रहे हैं। पहले भी टाउन प्लानिंग विभाग यहां कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर चुका है। लेकिन फिर से अवैध निर्माण जारी है।

Advertisement