Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पेट्रोल-डीजल के दाम में 86 पैसे प्रति लीटर तक का हुआ इजाफा

पेट्रोल-डीजल के दाम में 86 पैसे प्रति लीटर तक का हुआ इजाफा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Petrol will now get cheaper by Rs 8.20 and diesel by Rs 13.90 in Bihar - Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad

नई दिल्ली : यूक्रेन-रूस संकट के बीच जारी युद्ध का असर दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 76 से 86 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 90.62 रुपये लीटर हो गया। वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.16 रुपये लीटर और डीजल का दाम 92.19 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से दोनों ईंधन की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 118.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 114.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement