रूड़की। उत्तराखंड के रूड़की के मंगलौर हाईवे पर गुड़ मंडी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे सात वर्षीय बच्चे समेत तीन की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो अलग-अलग बाइकों पर सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
पढ़ें :- उत्तराखंडः खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, चार गंभीर
हादसा इतना भीषण था कि इसमें एक बाइक पर सवार महिला सानो, पुत्र जाहिद और उनके 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों तेलीवाला पाडली गुर्जर के निवासी थे। मृतक किसी रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे। इसके साथ ही दूसरी बाइक पर सवार रामपुर रुड़की निवासी शमीम और गुलाब नगर निवासी अरशद घायल हो गए।
परिजनों ने बताया कि यह दोनों देवबंद स्थित एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घायलों और मृतकों के शवों को रुड़की स्थित सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकत्सकों ने महिला, बच्चे और युवक को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है।
हादसे के बाद परिजनों की भीड़ रुड़की सिविल अस्पताल में लग गई। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हाइवे पर जाम लग गया।