Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News:न्याय न मिलने पर महिला ने उठाया बड़ा कदम, बच्ची संग SP ऑफिस में की आत्महत्या की कोशिश

UP News:न्याय न मिलने पर महिला ने उठाया बड़ा कदम, बच्ची संग SP ऑफिस में की आत्महत्या की कोशिश

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Pilibhit news:उत्तर-प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर महिला ने न्याय न मिलने पर बच्ची के साथ खुद पर तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की है,इस घटना के बाद पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है,महिला का नाम शशि बताया गया है,महिला का आरोप है की उसे हरियाणा के कुछ युवकों के साथ बेचा गया था, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस द्बारा कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की है.

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

पीड़िता महिला शशि का आरोप है कि वह हरियाणा में अपने पति वीरपाल व बच्ची के साथ मजदूरी कर गुजर बसर करती थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद बीते 2020 में हरियाणा के रहने वाले जोगेंद्र नाम के शख़्स ने उसे सूर्यान्कराम के हाथों बेच दिया था, जिसने अपने साथियों के साथ मुझे कई महीनों तक अपने घर बंधक रखकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. जब किसी तरह मैं वहां से निकल कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

लेकिन, पुलिस द्वारा आरोपीयो पर कोई कार्रवाई न होने पर आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही थी जिससे परेशान होकर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अपनी आठ वर्षीय मासूम पर डीजल डालकर आत्म हत्या करने की कोशीश की। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस मीडिया से दूरी बनाये हुए है.

वहीं पीड़िता न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कर रही है. महिला का साफ तौर पर कहना है कि उसे पिछले 1 साल से न्याय नहीं मिला है वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है.- पुलिस ने उसके मुकदमे में अपराधियों को बचाते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी है. पीड़िता ने कहा कि अब मुझे जीने से क्या फायदा? मेरे बच्चे के अलावा कोई नहीं है इसलिए मैं बच्ची के साथ मरना चाहती थी.

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
Advertisement