Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Japan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनियाभर के कई नेता ,शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हुये शामिल

Japan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनियाभर के कई नेता ,शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हुये शामिल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे(Former Japanese prime minister Shinzo Abe) के अंतिम संस्कार मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( prime minister Nrendra Modi)मंगलवार को शामिल हुये,टोक्यो(Tokyo )मे शिंजो आबे(Shinzo Abe) का राजकीय अंतिम संस्कार चल रहा है,इन सब के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी काफी भावुक नजर आए,विश्व के कई अन्य नेता भी शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हुये शामिल,20 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्षों समेत 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि जापान पहुंचे हैं, इसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हैं

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के उपर 8 जुलाई को हमला किया गया था,यह हमला एक भाषण के दौरान नारा शहर मे सुबह करीब 11:30 बजे जब वह सड़क पर चुनाव प्रचार में भाषण दे रहे थे तभी उन्हे गोली मर दी गयी.जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो शाम को 5:03 बजे आबे को मृत घोषित कर दिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( prime minister Nrendra Modi)ने शिंजो आबे को याद करते हुये कहा कि दुख की इस घड़ी में आज हम मिल रहे हैं.पिछली बार जब मैं आया था तो मेरी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ लंबी बातचीत हुई थी. पूरा भारत शिंजो आबे को याद कर रहा है.

Advertisement