नई दिल्ली, 14 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पीएसएलवी-सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई दी।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पीएसएलवी-सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई।”
Congratulations to our space scientists on the successful launch of PSLV C52 mission. EOS-04 satellite will provide high resolution images under all weather conditions for agriculture, forestry and plantations, soil moisture and hydrology as well as flood mapping.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
अपने बधाई संदेश में आगे उन्होंने कहा कि “ईओएस-04 उपग्रह कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान के साथ-साथ बाढ़ मानचित्रण के लिए सभी मौसमों में उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करेगा।”