PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली में रोड शो शुरू हो गया है.भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से यहां एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो रही है. इसके पहले पीएम पटेल चौक से नडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो कर रहे हैं.रोड शो को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
उत्तराखंड से आए बीजेपी के कार्यकर्ता और कलाकारों ने पीएम मोदी के रोड शो से पहले प्रदेश की सांस्कृतिक झलक पेश की.
रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने के मद्देनजर नई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास कुछ रास्तों को यातायात के लिए बंद किया है. वहीं, कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
दिल्ली में प्रधानमंत्री के रोड शो से पहले पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक जश्न का
दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के रोड शो से पहले पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक जश्न का माहौल।
#BJPNEC2023 pic.twitter.com/DeUzCCR8Jbपढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
— BJP (@BJP4India) January 16, 2023