Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र…कार्यकर्ता को बूथ से जुड़े परिवारों को जीतना होगा…

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र…कार्यकर्ता को बूथ से जुड़े परिवारों को जीतना होगा…

By Rakesh 

Updated Date

पीएम ने 50 लाख कार्यकर्ताओं से की वर्चुअली बात

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पुर जोर तरीके से अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में लग गई है…हर पार्टी अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रही है ताकि सत्ता उसके हाथ में आ सकें..और जिसके हाथ में सत्ता है वो इस कोशिश में लगी है कि सत्ता किसी और के हाथ में ना जाए..उनकी ही पार्टी सत्ता पर काबिज रहे…..वहीं बीजेपी हर बार की तरह पूरी मेहनत से जमीन पर उतर गई है…इसको लेकर अब पीएम मोदी ने कर्नाटक में बीजेपी के 50 लाख कार्यकर्ताओं से वर्चुअली बात की….इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया….पीएम मोदी ने कहा कि अगर कार्यकर्ता लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे तो लोग आशीर्वाद जरूर देंगे…बूथ जीतने की शुरूआत तब होती है जब कार्यकर्ता बूथ से जुड़े परिवारों को जीत लेता है…उनके दिल को जीत लेता है…

पीएम मोदी 15 जनसभाएं करेंगे

आपकों बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे….चुनाव प्रसार के लिए पीएम मोदी 28 अप्रैल को मैदान में उतरेंगे…पीएम मोदी 7 मई तक लगभग 15 जनसभाएं और रोड शो करेंगे…..कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी और दूसरी पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोत का है…हमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना और हमारा एजेंडा है कि 25 साल में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त बनाना और युवाओं के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना…आने वाले 25 साल  कर्नाटक की विकास यात्रा को नेतृत्व देने के लिए बीजेपी एक युवा टीम का निर्माण कर रही है….

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

पढ़ें :- PM Modi ने IPL में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की की तारीफ, कहा- 'युवा प्रतिभाएं भारत का भविष्य हैं'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है..उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में जहां-जहां बीजेपी की डबल इंजन सरकार है वहां-वहां गरीब कल्याण योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरी हैं….जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां वह कोशिश करते हैं कि केंद्र सरकार की कोई भी योजना सफल न हो..कुछ लोग तो योजना से जुड़ते ही नहीं है और कुछ राज्य ऐसे हैं जो योजना का नाम बदल देते हैं….बता दें पीएम मोदी विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक का 8 बार दौरा कर चुके हैं….

Advertisement