Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी की माँ के निधन की वजह से कोलकाता दौरा रद्द ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में हो सकते है शामिल

PM मोदी की माँ के निधन की वजह से कोलकाता दौरा रद्द ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में हो सकते है शामिल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के निधन के चलते कोलकाता दौरा रद्द करना पड़ा,आज मोदी जी को पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था,लेकिन पीएम मोदी की माँ हीराबा के निधन के कारण उन्हे अपना तय शेड्यूल रद्द करना पड़ा. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें :- "राहुल गांधी देश की छवि धूमिल करते हैं" - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का तीखा हमला

पीएम मोदी की माँ का 100 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में हो गया.PM मोदी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके कहा कि उनकी मां में एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल अपनी मां हीराबेन के 100वें बर्थ डे पर एक बहुत ही इमोशनल ब्लॉग में उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं को बखूबी पेश किया था.मां की निधन की खबर मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. उनको आज पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था.जिसे रद्द करना पड़ा

हालांकि पीएम मोदी ने अतीत में कई मौकों पर अपनी मां के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. लेकिन यह पहली बार था जब माँ के जन्मदिन पर उन्होंने अपना दिल खोला और अपनी मां और अपने माता-पिता के साथ गुजारे गए बचपन के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

Advertisement