Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. G-20 Summit: पीएम मोदी आज करेंगे आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

G-20 Summit: पीएम मोदी आज करेंगे आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी, इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसमें द्विपक्षीय समझौते पर सहमति दी जा सकती है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

ऋषि सुनक और इमैनुएल मैक्रों से की मुलाकात

इससे पहले मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली पहुंचने पर राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी का स्वागत किया था. वहीं, पीएम मोदी ने ट्विट कर बाली में गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभार जताया था. इसके अलावा पीएम मोदी अपने बाली दौरे के पहले दिन जी20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की थी.

राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ चर्चा की

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच भी मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं ने उभरती प्रौद्योगिकियों तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहित अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की. एक अन्य बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी चर्चा की.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने एक-दूसरे का अभिवादन किया

बाली जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रात्रिभोज के दौरान मुलाकात की और एक दूसरे का हालाचाल जाना.हालांकि दोनों के बीच आधिकारिक बैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं था.

Advertisement