Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Nepal Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में हुए यात्री विमान हादसे को लेकर दुख जताया, कहा- हमारी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं

Nepal Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में हुए यात्री विमान हादसे को लेकर दुख जताया, कहा- हमारी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Nepal Plane Crash News: नेपाल में हुआ एक बड़ा विमान हादसा। आपको बता दें कि नेपाल में कल यानि रविवार (15 जनवरी) को एक यात्री विमान पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते समय नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अब तक कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है. इस विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. दुर्घटनाग्रस्‍त विमान में 5 भारतीयों सहित 15 विदेशी भी सवार थे. आपको बता दें कि हादसे के बाद दो हिस्सों में टूट गया था विमान। इस विमान हादसे (Plane Crash) पर दुख जताते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, “नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं. इस हादसे में भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.”

एयरपोर्ट पर उतरते हुए क्रैश हुआ प्लेन

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि ये विमान यति एयरलाइन का था. विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान पुराने एयरपोर्ट और नए एयरपोर्ट के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अब तक 68 शव बरामद

विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है. सीएएएन की समन्वय समिति, खोज एवं बचाव के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं.

पांच भारतीय युवकों की पहचान हुई

पढ़ें :- PM Modi और Shashi Tharoor की मंच पर हल्की-फुल्की बातचीत बनी चर्चा का विषय, Vizhinjam Port के उद्घाटन में दिखी सद्भावना

अधिकारी ने कहा कि शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि चार और शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं. विमान में पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अर्जेंटीना, इजराइल के एक-एक नागरिक सवार थे. विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है.

Advertisement