धानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी का यह दो-दिवसीय दौरा होगा. वह 21 और 22 अक्टूबर को इस पहाड़ी राज्य का दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजेकेदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे और इसी दिन वह चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे. उनका इसके बाद सेना के अधिकारियों से मुलाकात करने का भी कार्य़क्रम है.
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
इसके अलावा पीएम 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां दर्शन व पूजन करेंगे. इसके बाद करीब नौ बजे वह केदारनाथ रोप-वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री इसके बाद करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और वहां मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री वहां रिवरफ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इसके बाद करीब दो बजे प्रधानमंत्री ‘‘अराइवल प्लाजा’’और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे.
उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इन रोपवे को तकरीबन 2430 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा. ये पर्यावरण हितैषी होंगे और इनसे यात्रा करना सुलभ व सुरक्षित भी होगा. पीएमओ ने कहा कि इन अवसंरचना विकास कार्यक्रमों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान सड़कों के चौड़ीकरण की करीब 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी.