महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है 23 अगस्त से 31 अगस्त तक महाराजगंज जनपद के 6 केन्द्रो पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 3144 अभ्यर्थी हर शिफ्ट में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रो को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है जिससे हर गतिविधि पर सख्त नजर रखी जाएगी। अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन परीक्षा केंद्र के बाहरी किया जाएगा और उनके आधार कार्ड की जांच की जाएगी सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा । पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आज जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया और कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी साथ-साथ परीक्षा केदो पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में एलईडी टीवी स्क्रीन पर भी निगरानी की जाएगी। परीक्षा के दौरान केदो पर सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा,ड्रोन कैमरा वीडियो ग्राफी के साथ-साथ सुरक्षा बल पुलिस व दो एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं साथी पेपर लीक मामले में जो भी पूर्व में दोषी हैं उनके ऊपर भी निरोधत्मक कार्रवाई की जा चुकी है।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- महराजगंज पुलिस आरक्षी भर्ती प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, परीक्षा केंद्रों पर चूक हुई तो होगी सख्त कार्यवाई
महराजगंज पुलिस आरक्षी भर्ती प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, परीक्षा केंद्रों पर चूक हुई तो होगी सख्त कार्यवाई
By up bureau
Updated Date