खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है अमरोहा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है अमरोहा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 50000 के इनामी बदमाश धीरज उर्फ इमरान खान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उसके चंगुल से अपहरण की गयी मासूम 07 वर्षीय बच्ची को बरामद किया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व एक बाइक बरामद की है । घायल बदमाश को इलाज के लिये रहरा CHC में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है इनामी बदमाश रामपुर जनपद का वांछित है अमरोहा जनपद के थाना रहरा क्षेत्र से 02 दिसम्बर को गांव बांसका कलां से अपहरण कर 40000 की फिरौती की मांग की गयी थी अमरोहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान थाना रहरा पुलिस को सफलता मिली है
VO पुरा मामला अमरोहा जनपद के थाना रहरा क्षेत्र के बुरावली से उझारी मार्ग का है थाना रहरा पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार को रोका तो उसने बाइक पर बैठी बच्ची को छोडकर पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में बदमाश की घेराबंदी करते हुये बदमाश से मुठभेड हो गई।
मुठभेड़ में बदमाश धीरज उर्फ इमरान खान पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल 50000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे रहरा CHC में भर्ती कराया गया उसका इलाज जारी है इनामी बदमाश रामपुर जनपद के थाना शाहबाद क्षेत्र के ग्राम शहदरा का रहने वाला बताया जा रहा है।
थाना रहरा से 50000 का इनामी थी बदमाश ने 02 दिसम्बर को 07 वर्षीय़ मासूम बच्ची को अपहरण कर 40000 की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है।